Strong listing Inventurus Knowledge Solutions IPO : दिसम्बर महीने में आईपीओ का बोलबाला है, निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस कंपनी ने अपने IPO के माध्यम से सफलतापूर्वक शेयर बाजार में लिस्टिंग की कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चला था.
आज Inventurus Knowledge Solutions कंपनी के मुख्यबोर्ड IPO के शेयर 43% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं
- NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर शेयर 1,900 रुपये के मूल्य पर खुले
- BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर ये 1,856 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो कि इश्यू प्राइस से 39.65% अधिक है
मतबल साफ है की निवेशकों ने पहले ही दिन इस आईपीओ से अच्छे पैसे बनायें
ग्रे मार्केट में अच्छी शुरुवात
भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले Inventurus Knowledge Solutions के आईपीओ ने ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में मजबूत शुरुआत का संकेत दिया, GMP 421 रुपये प्रति शेयर के आसपास बना हुआ था, जिसके आधार पर बाजार अनुमानों के अनुसार लिस्टिंग प्राइस 1,750 रुपये प्रति शेयर तय किया गया, जो इश्यू की अपर प्राइस बैंड 1,329 रुपये के मुकाबले लगभग 31.68% का प्रीमियम दर्शाता है.
ये रहे आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर –
Inventurus Knowledge Solutions IPO, जो कि हेल्थकेयर ऑपरेशंस और एनालिटिक्स क्षेत्र की कंपनी है, ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1,265 से 1,329 रुपये प्रति शेयर तय किये थे, इस IPO के जरिए कंपनी ने 1.88 करोड़ शेयर बेचकर 2,497.92 करोड़ रुपये जुटाए.
आखिरी दिन की बोलियों के आधार पर
- IPO को कुल 52.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्से को 80.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के हिस्से को 23.25 गुना और
- रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) के हिस्से को 14.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, यह दिखाता है कि IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली
यह कंपनी अमेरिका के हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को अपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी (कार्य संचालन क्षमता) बढ़ाने में मदद करती है, जिससे उनके वित्तीय और प्रशासनिक कार्य बेहतर तरीके से संचालित होते हैं.
एंकर निवेशक (Anchor Investors)
Inventurus Knowledge Solutions के पब्लिक इश्यू ने अपने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 1,120.18 करोड़ रुपये जुटाए, एंकर निवेशकों की बोलियां 11 दिसंबर को ली गई थीं
लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार्स
IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स –
- ICICI Securities Limited
- Jefferies India
- JM Financial
- J.P. Morgan India
- Nomura Financial Advisory and Securities (India)
Link Intime India इस इश्यू का रजिस्ट्रार है, जो IPO प्रक्रिया से संबंधित सभी रिकॉर्ड और निवेशकों के आवंटन को संभालता है.
यह पढ़ें : 10 साल में 27.17% तक SIP रिटर्न देने वाले टॉप 7 मिड कैप म्यूचुअल फंड्स
यह पढ़ें : FIIs जो बिकवाली के लिए चर्चा में रहती है, EV स्टॉक के खरीदें 30 लाख शेयर
यह पढ़ें : HDFC MF Schemes : 5000 रुपये मासिक निवेश पर कैसे 2 करोड़ से ऊपर तैयार करता है, आपने किया निवेश