Skip to content

HDFC MF Schemes : 5000 रुपये मासिक निवेश पर कैसे 2 करोड़ से ऊपर तैयार करता है, आपने किया निवेश

HDFC MF Schemes

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जो 1999 में स्थापित हुई थी, देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड निवेश कंपनियों में से एक है. 30 सितंबर 2024 तक इसका AUM 7.7 लाख करोड़ रुपये है, और इस फंड हाउस के पास कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ाया है.

ET NOW Digital ने HDFC के 3 ऐसे स्कीम्स की पहचान की है, जिन्होंने छोटे निवेश जैसे 5000 रुपये के मासिक SIP को 2.5 करोड़ रुपये के बड़े कार्पस में बदल दिया है ये सभी स्कीम्स लगभग तीन दशक पुरानी हैं, चलिए इन योजनाओं के बारे में जानते हैं.

  • HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  • HDFC कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड और
  • HDFC टॉप 100 फंड

बता दें की इन तीनों योजनाओं ने बीते 10 साल में 13.96 प्रतिशत से लेकर 14.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

HDFC Balanced Advantage Fund

फरवरी 1994 में लॉन्च हुई इस स्कीम तब से अब तक 18.50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, 31 अक्टूबर 2024 तक योजना का एसेट अंडर मैनेजमनेट 95,570 करोड़ रुपया है, अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 25 सालों तक 5000 रुपये की मासिक SIP नियमित रूप से की होगी, तो उसका कुल जमा पूंजी बढ़कर 2.46 करोड़ रुपये हो गया होगा, यानी इन वर्षों में एसआईपी निवेश पर रिटर्न 18.55 प्रतिशत वार्षिक रहा.

HDFC Capital Builder Value Fund

फरवरी 1994 में लॉन्च हुई इस स्कीम ने तब से लेकर अब तक 14.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, 31 अक्टूबर 2024 तक इस स्कीम का AUM 7,384 करोड़ रुपया है, अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 25 सालों तक 5000 रुपये हर महीने एसआईपी की होगी तो उसके निवेश की कुल वैल्यू ब्याज समेत 2.47 करोड़ रुपये हो गयी होगी, इस दौरान स्कीम का एसआईपी रिटर्न 18.58 प्रतिशत वार्षिक रहा.

HDFC Top 100 Fund

HDFC Top 100 Fund को सितम्बर 1996 में लांच किया गया था, तब से लेकर अब तक इस योजना ने 19.09 प्रतिशत का रिटर्न दिया, 31 अक्टूबर 2024 तक योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 36,587 करोड़ रुपया है, अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 5000 रुपये की मासिक एसआईपी 25 सालों तक की होगी तो उसकी कुल वैल्यू 18.6 फीसदी सालाना बढ़कर 2.48 करोड़ रुपये हो गयी होगी.

NAV गणना 14 दिसम्बर के अनुसार

यह पढ़ें : long term investment में बनता है भरपूर पैसा, यह फंड है उदाहरण 1,000 की SIP से 1,03,17,001 रुपये तैयार

यह पढ़ें : Upcoming IPO : एक ही झटके में बनाना चाहते हैं पैसा, इन 9 आईपीओ पर डालें नजर, कल से सब्सक्रिप्शन चालू

यह पढ़ें : साल 2024 के 10 दमदार इक्विटी म्यूचुअल फंड, क्या आपके पोर्टफोलियो में है इनमे से कोई

डिस्क्लेमर : यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है और निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें, पिछले प्रदर्शन से भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *